Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ग्राहकों के पैसे हड़पे: कांकेर में...

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ग्राहकों के पैसे हड़पे: कांकेर में करीब 3 लाख की वसूली की, रुपए अपने पास रखे; 1 गिरफ्तार – Kanker News


कांकेर में एचडीबी फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारियों ने ग्राहकों के पैसों का गबन किया है। कंपनी के एक अन्य कर्मचारी नरेश जेठवा की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

.

आदर्श थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस के मुताबिक घटना 27 सितंबर 2024 की है। जहां आरोपी राघवेंद्र झा, नितेश बघेल और जितेंद्र धारगाये ने ग्राहकों से 2 लाख 91 हजार 300 रुपए की वसूली की और इस पैसे को कंपनी में जमा न कर अपने पास रख लिया।

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ग्राहकों के पैसों का गबन किया

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316(2), 316(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। विशेष टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई। इस दौरान कोंडागांव के डोंगरीपारा निवासी जितेंद्र धारगाये (32) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। शिकायतकर्ता नरेश जेठवा जगदलपुर के लालबाग क्षेत्र का रहने वाला है।

दो आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि इस मामले के आरोपी राघवेन्द्र झा और नितेश बघेल घटना के बाद से फरार हैं। फरार आरोपियों की लगातार खोज की जा रही है, जिसे मौका मिलते ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेंद्र मानिकपुरी, सउनि वेदन सलामे, मप्रआर. ज्योति साहू का अहम भूमिका रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular