बांका में फाइनेंस कर्मी के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। घटना कटोरिया थाना क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने लोन के बहाने फाइनेंस कर्मी राजीव कुमार को क
.
अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित की पत्नी से पहले 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी, जब कोई जवाब नहीं मिला तो राशि घटाकर 5 लाख रुपए कर दी गई। बेलहर एसडीपीओ रजकिशोर कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से फाइनेंस कर्मी को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी राकेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। राकेश जयपुर थाना क्षेत्र के कदमाटांड़ का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, इस अपहरण में कुल चार बदमाश शामिल थे। शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस ऑपरेशन में कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थी।