जलालाबाद में एक घर में छानबीन करती पुलिस।
फाजिल्का की जलालाबाद पुलिस ने गांव महालम में रेड की है l इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है l पुलिस ने चालू भट्ठियां व देसी शराब लाहन से भरे ड्रम बरामद किए है l जिन्हें नष्ट कर दिया गया है l पुलिस का कहना है कि इस मामले में आर
.
बरामद सामान को बाहर निकालते हुए लोग
अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई
थाना वैरोका के एसएचओ गुरतेज सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है l जिसके तहत पंचायत चुनावों के मद्देनजर अलर्ट पर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव महालम के गुरजंट सिंह के घर रेड कर उसके घर से अवैध शराब के कारोबार का भंडा फोड़ किया गया है l

पुलिस की रेड के दौरान जमा भीड़।
शराब बनाने का सामान बरामद
पुलिस ने चालू भट्ठी, लाहन के ड्रम और कुछ समान बरामद किया गया है l इसके बाद साजन नामक व्यक्ति के घर रेड करने पर 700 लीटर लाहन बरामद किया गया है l जिसे नष्ट कर दिया गया है और सामान को अपने कब्जे में ले लिया गया है l उन्होंने बताया कि इस मामले में उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा l किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा