विधायक नरेंद्रपाल सवना अरदास करते हुए।
फाजिल्का की अनाज मंडी में गेहूं सीजन की शुरुआत से पूर्व आढ़ती एसोसिएशन द्वारा करवाए गए अखंड पाठ का आज भोग डाला गया। इस अवसर पर फाजिल्का के पूर्व विधायक दविंदर सिंह घुबाया और वर्तमान विधायक नरेंद्रपाल सवना विशेष रूप से उपस्थित रहे। आढ़ती एसोसिएशन ने द
.
फाजिल्का आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष गोल्डी सचदेवा ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन इसलिए किया गया ताकि सीजन की शुरुआत वाहेगुरु की कृपा से हो और मंडी सीजन के दौरान किसी को भी कोई परेशानी न आए।
विधायक नरेंद्रपाल सवना ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीजन के दौरान किसी भी समस्या के लिए वे स्वयं उपलब्ध रहेंगे। पूर्व विधायक दविंदर सिंह घुबाया ने सीजन के शांतिपूर्ण संचालन की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, आढ़ती और मंडी कर्मचारी मौजूद रहे।