फाजिल्का मंडी में पड़ी गेहूं की बोरियां।
फाजिल्का जिले से कांग्रेस के पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह घुबाया अपनी टीम के साथ अनाज मंडी में पहुंचे l जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की और आरोप लगाए कि अनाज मंडी में गेहूं की बोरिया लबालब भरी हुई है, जिनकी लिफ्टिंग
.
बोरियों से मंडी लबालब भरी हुई
पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दविंदर सिंह घुबाया ने कहा कि फाजिल्का अनाज मंडी के हालात यह है कि यहां पर पांव रखने की जगह नहीं है l गेहूं की बोरियों से मंडी लबालब भरी हुई है, लिफ्टिंग नही हो रही है l इससे जहां आढ़ती परेशान है l वहीं किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि फसल की कटाई करने के बाद मंडी में फसल लेकर पहुंच रहे किसान जगह न मिलने के चलते परेशान हो रहे है l
किसानों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक।
जिम्मेवारों पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने आरोप लगाए कि प्रशासन भी गहरी नींद सो रहा है l इसके लिए उन्होंने लिफ्टिंग न करने की सूरत में जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है l उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग न होने के चलते आढ़तियों को शॉर्टेज डाली जाएगी l जिस वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान होगा l इसलिए उन्होंने लिफ्टिंग न होने की सूरत में धरना प्रदर्शन देने की चेतावनी दी l
अब तक 38 फीसद लिफ्टिंग हो चुकी
उधर आढ़ती एसोसिएशन एसोसिएशन अध्यक्ष गोल्डी सचदेवा ने कहा कि लिफ्टिंग प्रक्रिया धीमी रफ्तार पर है और इसे दुरुस्त करने की जरूरत है l उधर ट्रक यूनियन अध्यक्ष मनजोत सिंह खेड़ा प्रिंस का बयान भी सामने आया है, जिन्होंने कहा कि मंडी में लिफ्टिंग प्रक्रिया सुचारू ढंग से चलाई जा रही है l अब तक 38 फीसद लिफ्टिंग हो चुकी है और इसे बढ़ाने के लिए उनके द्वारा बैठक बुलाई गई है l