Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का मंडी में पानी में डूबी गेहूं की बोरियां: कई बैग...

फाजिल्का मंडी में पानी में डूबी गेहूं की बोरियां: कई बैग फटे, सड़कों पर बिखरा अनाज, आढ़तियों को नोटिस जारी – Fazilka News


फाजिल्का मंडी में बारिश के पानी में भीगी गेहूं की बोरियां।

फाजिल्का जिले में बरसात की वजह से बड़ी संख्या में बरसाती पानी अनाज मंडी में जमा हो गया l गेहूं से भरे बैग पानी में डूब गए l इसके बाद कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी की निकासी तो कर दी गई, लेकिन पानी की निकासी होने के बाद गेहूं से भरे कई बैग फट गए

.

पानी डाउनफॉल एरिया में जमा

फाजिल्का मार्केट कमेटी के सचिव मनदीप रहेजा ने बताया कि अचानक फाजिल्का में हुई बरसात की वजह से अनाज मंडी में बरसाती पानी डाउनफॉल एरिया में जमा हो गया l जिस वजह से काफी अनाज के बैग पानी में डूब गए l हालांकि करीब 6 से 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने खुद सुपरविजन करते हुए मोटरों के जरिए पानी की निकासी करवाई है, लेकिन अब पानी की निकासी होने के बाद अनाज के कई बैग फटे हुए दिखाई दे रहे हैं l

जिस वजह से उनमें से निकल रहा अनाज सड़कों पर रुल रहा है l

बारिश के पानी में भीगी गेहूं को सुखाने के लिए बोरी खोलता कर्मी।

आढ़तियों से मांगा जवाब

बताया जा रहा है कि काफी संख्या में अनाज के बैग फट गए हैं l इसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं l हालांकि मामले पर सचिव मनदीप रहेजा ने कहा कि इसको लेकर उनके द्वारा आढ़तियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं l और उनसे 24 घंटे में जवाब मांगा जा रहा है l उन्होंने कहा कि जो बैग फटे हैं, उनमें से अनाज को निकाल सूखने के बाद फिर से उसे बोरियों में भर दिया जाएगा l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular