फाजिल्का के जलालाबाद में बस स्टैंड के नजदीक कुछ नौजवान आपस में भिड़ गए l इस दौरान दो युवक जान बचाकर नजदीकी मेडिकल के अंदर दाखिल हो गए l जहां पर उसके पीछे पहुंचे अन्य नौजवानों ने तेजधार हथियार से वार कर उसे जख्मी कर दिया l मौके पर पुलिस पहुंची l जिन्ह
.
मेडिकल संचालक ने बताया कि दो लोग खुद का बचाव करते हुए उनके मेडिकल की तरफ भागे और उनके मेडिकल के अंदर दाखिल हो गए l जिनके पीछे दो से तीन और लोग तेजधार हथियार लेकर आ गए l जिन्होंने उनकी दुकान में छिपे युवकों पर वार किया l इतना नहीं युवक को उनकी दुकान से बाहर तक घसीट कर ले गए l जहां पर फिर उनसे मारपीट की गई l इसके बाद वह फरार हो गए l
घायलों को अस्पताल लेकर जाती एंबुलेंस।
हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची l सिटी थाना के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मौके पर आए हैं जिनके द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया और मामले में छानबीन की जा रही है कि आखिरकार किस वजह से झगड़ा हुआ है। l जिसके जांच पड़ताल के बाद ही बनती कार्यवाही की जाएगी l