Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का में एएसआई पर भड़की महिला नेता: होली पर रंग डालने...

फाजिल्का में एएसआई पर भड़की महिला नेता: होली पर रंग डालने को लेकर हुआ था विवाद, बोलीं- युवकों को उठाओ- अंदर करो – Fazilka News



आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला अध्यक्ष पूजा लूथरा सचदेवा

फाजिल्का के धोबी घाट (सुंदर नगर) में होली वाले दिन होली का रंग डालने को लेकर हुए विवाद में कार्रवाई को लेकर फाजिल्का से आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला अध्यक्ष पूजा लूथरा सचदेवा द्वारा एएसआई को फोन पर कहा जा रहा है कि आरोपियों को उठाकर उन्हें अंदर

.

बता दें कि होली वाले दिन सुंदर नगर में रंग डालने को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था। कुछ युवकों द्वारा मोहल्ले के घरों पर ईटों से वार किया गया l कई घरों का नुकसान किया गया था l

एएसआई से कार्रवाई को लेकर किया फोन

इस मामले काे लेकर आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिलाध्यक्ष पूजा लूथरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिटी थाना के एएसआई मलकीत सिंह से बात कर रही हैं l जिसमें उनके द्वारा कहा जा रहा है कि उक्त युवकों ने गली के कई घरों पर ईंटों से वार किया और नुकसान किया गया l ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी l आप इन लड़कों को उठाओ और अंदर करो l और उनकी कोई सुनवाई नहीं होनी चाहिए l

उधर, एएसआई मलकीत सिंह का कहना है कि मामले में आरोपियों की पहचान की जा रही है l जल्द ही उनके पकड़ लिया जाएगा l मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular