Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का में एक दिन में दो लोगों की निकली लॉटरी: एक...

फाजिल्का में एक दिन में दो लोगों की निकली लॉटरी: एक किसान तो दूसरा छात्र, दोनों का निकला 45-45 हजार का दूसरा ईनाम – Fazilka News


फाजिल्का में विजेता का मुंह मीठा कराते हुए लॉटरी टिकट विक्रेता

फाजिल्का में एक दिन में दो लोगों को लॉटरी लगी है l दोनों का ही डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का दूसरा इनाम निकला है l दोनों विजेताओं में एक किसान है तो दूसरा विद्यार्थी l बताया जा रहा है कि दोनों लोगों द्वारा चंद घंटे पहले लॉटरी का टिकट खरीदा गया था l जि

.

फाजिल्का के रहने वाले करनैल सिंह, रूपचंद लॉटरी के पास लगी कपड़े की दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए आए थे l वापस लौटते वक्त उन्होंने एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया l वही आशु नामक छात्र किसी काम से बाजार गया था तो लॉटरी का टिकट खरीद कर घर लौटा l चंद घंटे के बाद परिणाम आया तो दोनों को फोन पहुंचा कि उन्हें डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का दूसरा इनाम लगा है l जिसमें दोनों को 45-45 हजार रुपए का इनाम निकला है l करनैल सिंह और आशु का कहना है कि वह लंबे समय से लाटरी का टिकट खरीदते आ रहे हैं l जिन्हें आज पहली बार 45000 की लॉटरी लगी है l

45 हजार की लॉटरी निकलने पर छात्र का मुंह मीठा कराते हुए

चंद घंटे में ही चमक गई किस्मत

रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा चंद घंटे पहले उनसे लॉटरी का टिकट खरीदा गया था l डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट खरीदा गया था l जिसमें करनैल सिंह को लाटरी नंबर 11502 पर 45 हजार का इनाम निकला है तो विद्यार्थी आशु को लाटरी नंबर 56725 पर 45 हजार का दूसरा इनाम निकला है l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular