अस्पताल में परिजनों के साथ पीड़ित बलविंदर।
फाजिल्का में कार सवार एक व्यक्ति को घेर कर उसकी आंखों में मिर्च डाल लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। कार सवार युवक का आरोप है कि लुटेरों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसके साथ भी मारपीट की है l जिसके बाद उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए फाजिल
.
पीड़ित कार सवार बलविंदर सिंह ने बताया कि वह कार में गांव लाधूका मंडी के नजदीक पड़ते गांव फतेहगढ़ से अपने घर टाहली वाला बोदला की तरफ जा रहा था l उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनकी आंखों में मिर्ची डालकर जहां उनके साथ मारपीट की l वहीं उनके पास मौजूद कैश 3 लाख 20 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए l
मिर्च लगे कपड़े दिखाते परिजन
जमीन खरीदने के लिए लाया था पैसे
बलविंदर ने बताया कि 2 लाख 20 हजार रुपए वह गांव फतेहगढ़ से अपने दोस्त से लेकर आ रहा था l जबकि एक लाख रुपया उनके पास मौजूद थे l उन्होंने बताया कि इस रुपए से उनके द्वारा जमीन खरीदी जानी थी l फिलहाल पीड़ित युवक के द्वारा इस मामले में आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l
अस्पताल में बलविंदर की आंखों की जांच करते डॉक्टर।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर पवनप्रीत ने बताया कि उक्त व्यक्ति उनके पास सरकारी अस्पताल में आया तो उसके द्वारा पहले से ही अपना मुंह पानी से धोया जा चुका था l लेकिन इसके बावजूद उसकी आंखों में कुछ इंफेक्शन नजर आया l जिसके लिए उन्होंने प्राथमिक उपचार कर दिया है। डॉक्टर ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है l
इस मामले को लेकर थाना अरणीवाला के एसएचओ लेख राज ने कहा कि मामले ने जांच की जा रही है, और जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।