जीती हुई लाटरी का टिकट दिखाते हुए किसान राज कुमार
फाजिल्का के रहने वाले किसान राजकुमार ने लॉटरी में 45,000 रुपये का इनाम जीता है। उनका लकी टिकट नंबर 25774 था l राज कुमार राशन लेने के लिए बाजार गए थे l वापिस लौटते वक्त उन्होंने लाटरी का टिकट खरीदा था l
.
जानकारी देते हुए किसान राजकुमार ने बताया कि वह राशन लेने के लिए बाजार गए थे l वापिस लौटते वक्त उन्होंने डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट खरीद लिया l कुछ समय बाद उन्हें फोन आया कि उन्हें 45 हजार रुपए की लॉटरी लगी है l जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा l वह इनाम की राशि लेने के लिए लाटरी टिकट विक्रेता के पास पहुंचे l
उधर रूप चंद लाटरी टिकट विक्रेता बाबी ने बताया कि इससे पहले भी 5 करोड़ रुपए , ढाई करोड़ रुपए और कई अन्य बड़े इनाम यहां से निकल चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक व्यक्ति को इनामों की हैट्रिक भी लगी है। इसके अलावा, एक पेट्रोल पंप संचालक दुआरा रंग लगे नॉट से खरीदे गए लाटरी टिकट पर भी इनाम मिल चुका है। रंग लगा होने की वजह से रंग लगा यह नॉट कहीं चल नहीं रहा था। इसके अलावा एक कबाड़ के काम करने वाले व्यक्ति को भी इनाम निकला है।