जलालाबाद में आग लगने की वारदात के बाद बातचीत करते किसान।
फाजिल्का जिले के जलालाबाद के गांव चक दुमाल-के (टिंडा वाला) में किसान द्वारा गेहूं के नाड़ को आग लगाने के आरोप लगे है l बताया जा रहा है कि तेज हवा का रुख होने के चलते आग पास के खेतों में फैल गई l किसानों का आरोप है कि इस वजह से उनके खेतों में रखी 200
.
तेज हवा के कारण फैली
जानकारी देते हुए किसान गुरचरण सिंह और सुखजिंदर सिंह ने बताया कि वह गांव चक्क दुमाल-के के रहने वाले है l उनके पड़ोस में किसान द्वारा अपने खेत में गेहूं के नाड़ को आग लगा दी गई l तेज हवा का रुख होने के चलते तेजी के साथ आग फैल गई l जिस वजह से आग की चपेट में आने से उनकी 200 ट्राली तूड़ी जलकर राख हो गई l
पंचायत के बाद जानकारी देते किसान।
किसान को पंचायत में बुलाया
आग इतनी भयानक थी कि सड़क और नहर के किनारे लगे 500 के करीब पेड़ व पौधे जल गए l उन्होंने आरोप लगाए कि उक्त किसान को पंचायत तौर पर बुलाया गया था, पर वह नहीं आया l फिलहाल किसानों द्वारा इस संबंध में वन विभाग और थाना वैरोका पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है और इंसाफ की मांग की जा रही है l उधर थाना वैरोका के इंचार्ज परमजीत सिंह दरोगा का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों को बुलाया गया है l
मामले में जांच पड़ताल कर बनती कार्यवाही की जाएगी l