फाजिल्का में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल का कहना है कि वह कोऑपरेटिव सोसाइटी में बतौर सचिव तैनात है l वह सैलून पर गया था कि कुछ लोगों ने उसे घेर कर उसके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से उसके हाथ पर वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया
.
घायल बलविंदर सिंह ने बताया कि वह गांव सैदों के हिठाड़ का रहने वाला है l वह सैलून पर गया था कि कुछ लोग आए और उसे घेर कर उसके साथ जमकर मारपीट की l हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार करना चाहा लेकिन उन्होंने आगे अपना हाथ किया तो हाथ चोटिल हो गया l बलविंदर सिंह का कहना है कि वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है l
इसके चलते उसके साथ मारपीट की गई है l कुछ समय पहले उसके भतीजे के साथ उक्त लोगों द्वारा मारपीट की गई थी l इस मामले में उनके द्वारा पुलिस को शिकायत की गई है l भतीजा फरीदकोट दाखिल है l हालांकि इस मामले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई l डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी जा रही है l