फाजिल्का में गेहूं के खेत में लगी आग
फाजिल्का के गांव में करनीखेड़ा में बिजली की सपार्किंग के चलते दो किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई l आग इतनी भयंकर थी कि दोनों किसानों की पूरी की पूरी फसल जलकर राख हो गई l हालांकि मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने ट्रैक्टरों और अन्य प्रयासों के चलते
.
गांव के सरपंच छिंदर सिंह ने बताया कि आज अचानक बिजली की स्पार्किंग हुई l जिस वजह से बिजली की तार टूटकर खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में गिर गई l तार के खेत में गिरते ही गेहूं की फसल में आग लग गई l आग इतनी भयानक थी कि उनके गांव के दो किसान विजय कुमार और संदीप कुमार की करीब 2 एकड़ 4 कनाल फसल जलकर राख हो गई l
आग पर काबू पाने का प्रयास करते ग्रामीण
दोनों किसानों की पूरी फसल जल गई l जिस वजह से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है l सरपंच का कहना है कि इसको लेकर प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है l जबकि उन्होंने बताया कि पीछे से बिजली की सप्लाई बंद करवाई गई l हालांकि इससे पहले कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही गांव के लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पा लिया था l