Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का में खेतों में लगी आग: स्पार्किंग के बाद बिजली का...

फाजिल्का में खेतों में लगी आग: स्पार्किंग के बाद बिजली का तार गिरा, 2 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जली – Fazilka News


फाजिल्का में गेहूं के खेत में लगी आग

फाजिल्का के गांव में करनीखेड़ा में बिजली की सपार्किंग के चलते दो किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई l आग इतनी भयंकर थी कि दोनों किसानों की पूरी की पूरी फसल जलकर राख हो गई l हालांकि मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने ट्रैक्टरों और अन्य प्रयासों के चलते

.

गांव के सरपंच छिंदर सिंह ने बताया कि आज अचानक बिजली की स्पार्किंग हुई l जिस वजह से बिजली की तार टूटकर खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में गिर गई l तार के खेत में गिरते ही गेहूं की फसल में आग लग गई l आग इतनी भयानक थी कि उनके गांव के दो किसान विजय कुमार और संदीप कुमार की करीब 2 एकड़ 4 कनाल फसल जलकर राख हो गई l

आग पर काबू पाने का प्रयास करते ग्रामीण

दोनों किसानों की पूरी फसल जल गई l जिस वजह से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है l सरपंच का कहना है कि इसको लेकर प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है l जबकि उन्होंने बताया कि पीछे से बिजली की सप्लाई बंद करवाई गई l हालांकि इससे पहले कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही गांव के लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पा लिया था l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular