अस्पताल में भर्ती अपनी चोट दिखाते हुए किसान तारा सिंह।
फाजिल्का के लाधुका में खेत के रास्ते पानी की पाइप निकाली जा रही थी l खेत मालिक द्वारा इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट का गई l आरोप है कि हमलावरों ने उसे पड़कर न सिर्फ पीटा बल्कि उसकी बाजू तोड़ दी गई l खेत मालिक को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस
.
घटना की जानकारी देते हुए गांव लाधूका के रहने वाले तारा सिंह ने बताया कि उनके खेत के नजदीक स्थानीय लोगों द्वारा अपनी ढाणी तक पानी की पाइप ले जाई जा रही है l वह पाइप उनके खेत की जमीन के रास्ते लेकर जा रहे थे l उन्हें किसी ने सूचना दी तो वह अपने खेत पहुंचे और अपने खेत से पानी की पाइप न ले जाने के लिए कहा l
चार लोगों ने की मारपीट
जब उन्होंने इसका विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई l तारा सिंह का आरोप है कि वह अकेले थे और चार लोगों ने पकड़ कर मारपीट की और उसकी बाजू तोड़ दी गई l तारा सिंह मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
वहीं लाधुका पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरनाम सिंह का कहना है कि मामले में उनके द्वारा मौके का मुआयना किया जाएगा l इसके बाद जांच पड़ताल दौरान जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l