लापता महिला मनप्रीत कौर का फाइल फोटो।
फाजिल्का जिले के अबोहर की गुरुकृपा कॉलोनी में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। जब पति काम से घर लौटा तो उसकी पत्नी गायब मिली। पति धर्मेंद्र सिंह ने सिटी वन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।
.
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी मनप्रीत कौर ने सुबह 10 बजे फोन कर पूछा था कि वह कब घर आएंगे। जब वह 11 बजे घर पहुंचे तो पत्नी वहां नहीं थी। बच्चे स्कूल गए हुए थे। पति ने पत्नी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला।
इसके बाद उन्होंने ससुराल और आस-पास के इलाकों में पत्नी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पति ने पत्नी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और जल्द से जल्द उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है।