फाजिल्का के गांधी चौक में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक ट्रक को पीछे करते हुए ऑटो को टक्कर मार दी l हालांकि ऑटो का कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ऑटो चालक ने ईंट उठा ट्रक के शीशे पर मार दी और शीशा तोड़ दिया l इसके बाद हंगामा हो गया l मौके पर काफी ल
.
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी कपिल जसूजा, गुरमीत सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि गांधी चौक में बाहर से एक ट्रक सामान लेकर आया था, जिसे पीछे किया जा रहा था l इस दौरान गलती से ट्रक पास में खड़े एक ऑटो के साथ लग गया l हालांकि ऑटो का कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ l जिसे थोड़ी बहुत खरोंच आई है l बस इसी बात को लेकर ऑटो चालक ने ईंट उठा ली और ट्रक के शीशे पर मार दी और शीशा तोड़ दिया l
फाजिल्का में हंगामा करते लोग।
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष को बुलया
इसके बाद बवाल हो गया l मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए हैं l फिलहाल ऑटो यूनियन के अध्यक्ष को बुलाया जा रहा है और मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है l जबकि ऑटो चालक के मुताबिक ट्रक को 3 से 4 लोग पीछे करवा रहे थे l इसके बावजूद ट्रक चालक ने उसके ऑटो के साथ ट्रक की टक्कर मार दी l जिस दौरान गुस्साए उक्त व्यक्ति द्वारा ट्रक को भी क्षति पहुंचाई गई है l