फाजिल्का में सरकारी कैंप का निरीक्षण करने पहुंची डीसी।
फाजिल्का के गांव जांडवाला मीरा सांगला में प्रशासन द्वारा सरकार आपके द्वार के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया l जहां जिले के विभागीय अधिकारियों को बुलाया गया ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके l
.
फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर कैंप का निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो कुछ विभागों के अधिकारी गैरहाजिर पाए गए l जिस पर उन्होंने उन अधिकारियों को तलब किया है l कि अगर कैंप में अधिकारी नहीं आएंगे तो लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा l
कैंप में अफसरों को निर्देश देती डीसी डाक्टर सेनू दुग्गल।
डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर सेनू दुग्गल ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवान सिंह मान के आदेशों पर आपकी सरकार आपके द्वारा प्रोग्राम के तहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है l इसी के तहत आज फाजिल्का के गांव जंडवाला मीरा सांगला में कैंप का आयोजन किया गया l जहां अधिकारियों को बुलाया गया ताकि लोगों की समस्या का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
लेकिन आज गांव में लगाए गए कैंप के दौरान बागवानी विभाग के एसडीओ, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और सीडीपीओ गैर हाजिर पाए गए l जिसको लेकर विभाग के पहुंचे कर्मचारियों और अधिकारियों की डीसी ने क्लास लगा दी l गैरहाजिर पाए गए अफसरों को डीसी ने तलब किया है।