फाजिल्का में नालियों में छिड़काव करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
फाजिल्का में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैंl स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को जहां जागरूक किया जा रहा है l ब्रीडिंग चैकर टीमें भी चेकिंग कर रही है l लेकिन इसके बावजूद फाजिल्का जिले में डेंगू का आंकड़ा 100 से पार कर गया है l जिसमें तीन पॉ
.
फाजिल्का के सिविल सर्जन दफ्तर में मौजूद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एरिक ने बताया कि फाजिल्का जिले में अब तक 119 केस डेंगू पॉजीटिव पाए जा चुके हैं l जिसमें से 59 केस एक्टिव है l उन्होंने बताया कि अच्छी बात यह है कि अब तक कोई भी डेंगू से मौत होने का मामला सामने नहीं आया है l लेकिन स्वास्थ्य विभाग के तीन लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं l जिनका स्वास्थ्य भी ठीक बताया जा रहा है l
एक घर में चेकिंग करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
लगाई गई 125 टीम
डाक्टर एरिक ने बताया कि पूरे जिले भर में 120 से 125 टीमें तैनात की गई हैं, जो लोगों को जहां जागरुक कर रही है l वहीं उनके द्वारा घरों में जाकर चेकिंग भी की जा रही है और लार्वा मिलने पर उसे नष्ट भी किया जा रहा है l
फिलहाल उनके द्वारा इलाके के लोगों को एहतियात बरतने की अपील की जा रही है l उन्होंने कहा है कि खुले में साफ पानी जमा न होने दिया जाए l पूरे कपड़े डालकर लोग घर से बाहर निकले l लोग एहतियात बरते ताकि डेंगू सीजन के दौरान डेंगू से बचा जा सके l