फाजिल्का की अनाज मंडी में पहुंचे फिरोजपुर सांसद शेर सिंह घुबाया और फाजिल्का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दविंदर घुबाया की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गईl इस मौके पर कांग्रेस न
.
फिरोजपुर सांसद शेर सिंह घुबाया, पूर्व विधायक दविंदर सिंह घुबाया ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के देहांत के बाद आज उन्हें श्रद्धांजलि देने की लिए फाजिल्का की अनाज मंडी में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। शेर सिंह घुबाया ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने देश को आर्थिक स्तर पर मजबूत किया था l उनके जैसा अर्थशास्त्री कभी नहीं मिल सकता l
फाजिल्का में डा. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस नेता
केंद्र सरकार के प्रति जताया रोष
कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह बराड़ ने कहा कि देश में आज के समय चल रही लोक भलाई की स्कीमें डाक्टर मनमोहन सिंह की देन हैl उन्होंने देश की मौजूदा सरकार के प्रति रोष जाहिर करते हुए कहा कि भारत सरकार ने डाक्टर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए राजघाट पर जगह नहीं दीl फिलहाल उनके द्वारा अब भारत सरकार से मांग की जा रही है कि डाक्टर मनमोहन सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाए l