118 वर्षीय बुजुर्ग महिला इंद्रो बाई ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था।
फाजिल्का के घुबाया गांव में देश की सबसे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है l 200 से अधिक सदस्यों के परिवार वाली इस महिला इंद्रों बाई ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपना अंतिम वोट किया गया था l मृतक महिला के पोते का कहना है कि उसकी दादी इंद्रो बाई की अंतिम इच्छा
.
मृतक महिला इंद्रो बाई के पौते अविनाश सिंह ने बताया कि 1906 में पाकिस्तान में उनकी दादी का जन्म हुआ था l काफिले के रूप में ये लोग पाकिस्तान से भारत आए थे l उन्होंने बताया कि मृतक महिला का करीब 200 सदस्यों का परिवार है l जिसमें मृतक महिला के 8 बच्चे हैं l जिसमें से एक लड़का करनैल सिंह और 7 लड़कियां हैं। उसकी सारी लड़कियां विभिन्न शहरों में विवाहित है l
बुजुर्ग महिला के बच्चों के आगे करीब 35 से अधिक पोते-पोतियां हैं l जिनकी भी शादी हो चुकी है l हालांकि अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला की अंतिम इच्छा थी कि जब उसकी मौत हो तो ढोल की ताल पर नाचते हुए परिवार शानो शौकत से उसका अंतिम संस्कार करें l जिसके चलते परिवार वालों ने बुजुर्ग महिला की अंतिम इच्छा पूरी की गई है l