सुंदर नगर मोहल्ले में वारदात के बाद पहुंची पुलिस जांच करते हुए।
फाजिल्का जिले के धोबी घाट (सुंदर नगर) मोहल्ले में होली के दिन कुछ युवकों की गुंडागर्दी देखने को मिली। आरोप है कि युवकों की तरफ से लोगों के घरों में ईंट पत्थर से हमला किया गया। जिस से लोगों के घरों के शीशे दरवाजे टूट गए। लोगों का कहना है कि बच्चे की त
.
बच्चे से मारपीट कर गाली गलौज की
जानकारी देते हुए मोहल्ला वासी दीपक झांब, सुमन कुमार झांब ने बताया कि आज होली के दिन बच्चे गली में खेल रहे थे कि गली से गुजरे किसी युवक पर बच्चों ने रंग डाल दिया l इसके बाद उसके द्वारा बच्चे से मारपीट कर गाली गलौज शुरू कर दिया l जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उक्त युवक चला गया, लेकिन कुछ समय बाद बड़ी संख्या में अपने साथियों को लेकर आ गया l
वारदात के दौरान घर का तोड़ा गया शीशा।
धारदार हथियारों से किया हमला
युवकों द्वारा धारदार हथियार के बल पर जहां मोहल्ले के तीन लोगों को जख्मी कर दिया गया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है l वहीं करीब आधा दर्जन घरों के शीशे वह दरवाजे तोड़ दिए l लोगों का आरोप है कि जमकर गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ है l हालांकि सिटी थाना के एसएचओ लेखराज का कहना है कि अभी तक उनके पास सूचना नहीं मिली है l अगर कोई घायल हुआ है, तो एमएलआर मिलने के बाद जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।