सीआईए स्टाफ ने नशा तस्करों को पकड़ा।
फाजिल्का के सीआईए स्टाफ ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आमिर खास के इलाके में बाइक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे करीब 1 किलो हेरोइन बरामद हुई है l तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है l
.
जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी जुगराज सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी l जब वह जलालाबाद के आगे अमीर खास इलाके में पहुंचे तो वहां बाइक सवार तीन युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें शक के आधार पर रोक कर चेक किया गया तो उनसे करीब 1 किलो हेरोइन बरामद हुई l
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह, चरणप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है l पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं l उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी l