पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व बरामद किए प्रतिबंधित कैप्सूल।
पंजाब के फाजिल्का के थाना अरनीवाला पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को 5 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ढाणी विशाखा सिंह से पुल नहर रकबा अरनीवाला में मौजूद थी, जब बन्नावाली ग
.
सिर पर रखा कट्टा पुलिस को देख फेंका
पुलिस को देखते ही आरोपी घबरा गया और सिर पर रखा बैग फेंक कर भागने लगा। बैग के फटने से उसमें से प्रतिबंधित कैप्सूल बिखर गए। हालांकि पुलिस ने तुरंत पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान अरणी वाला के सुखविंदर सिंह के रूप में हुई।
पुलिस की पूछताछ जारी
जांच में सामने आया कि यह आरोपी का पहला प्रयास था, जब वह प्रतिबंधित कैप्सूल बेचने जा रहा था। पुलिस ने मौके से कुल 5000 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।