ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक गोल्डी कंबोज।
फाजिल्का के जलालाबाद में विधायक गोल्डी कंबोज विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे। इसी दौरान एक महिला ने गांव के व्यक्ति ने पानी की निकासी बंद रखने की शिकायत की। मौके पर मौजूद सरपंच ने कहा कि व्यक्ति को दो बार बुलाकर समझाया है, लेकिन वह नहीं समझ रहा
.
जलालाबाद से हल्का विधायक गोल्डी कंबोज विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए गांव सईवाला पहुंचे हुए थे l विधायक ने गांव के लोगों को संबोधन के दौरान कहा कि गांव ने सभी विकास कार्य किए जा रहे है l अभी कोई काम रहता है तो करवा लो l इस दौरान मौजूद लोगों में से महिला ने विधायक को शिकायत की कि उनके घर के आगे बनी नाली को एक घर ने बंद कर रखा है l जिसे खोला नहीं जा रहा l
दो बार पंचायत में बुलाकर समझाया
महिला ने कहा कि निकासी बंद होने से उनके घर के बाहर गंदगी का आलम है l मौके पर विधायक कंबोज ने सरपंच को पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है l तो सरपंच ने कहा कि पहले भी दो बार पंचायत में उसे बुलाया जा चुका है l पुलिस चौकी में लिखित में राजीनामा भी करवाया जा चुका है, लेकिन व्यक्ति नहीं मान रहा है l सरपंच ने कहा विधायक साहिब ‘बंदे नू दी घाट’ है l
विधायक ने कहा कि एक बार और व्यक्ति को बुलाकर समझाया जाए l अगर फिर भी ऐसा होता है तो इसका समाधान वह खुद करेंगे l उन्होंने महिला को भरोसा दिया कि उसके घर की निकासी के लिए बनी नाली को खुलवा दिया जाएगा l
जाली लगाकर बंद की निकासी
सरपंच सुभाष चंद्र का कहना है कि व्यक्ति द्वारा घर के आगे से गुजर रही नाली में जाली लगाकर निकासी बंद कर दी जाती है l जिस वजह से दिक्कत आ रही है l विधायक के कहने पर उनके द्वारा एक बार फिर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है l