Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeपंजाबफाजिल्का में पंजाब बंद के लिए किसानों का सम्मेलन: 11 सदस्यीय...

फाजिल्का में पंजाब बंद के लिए किसानों का सम्मेलन: 11 सदस्यीय कमेटी का गठन, किसान नेता पन्नू बोले- हर सड़क होगी जाम – Fazilka News


जलालाबाद में किसानों के सम्मेलन के दौरान किसान नेता

फाजिल्का में जलालाबाद के गांव माहूआना बोदला में किसानों ने बड़े स्तर पर सम्मेलन किया l जिसमें किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू पहुंचे l इस दौरान न सिर्फ 11 सदस्य जोन स्तरीय नई कमेटी का गठन किया, बल्कि दावा किया कि 30 दिसंबर

.

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पंजाब अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर संघर्ष किसानों द्वारा शुरू किया गया है l उसके प्रति किसान, मजदूर और नौजवानों को लामबंद करने के लिए फाजिल्का जिले में कमेटियों का गठन किया जा रहा है l इसके तहत गांव महुआना बोदला में बलजीत सिंह बब्बू सोई की अध्यक्षता में एक 11 सदस्य जोन स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है l

जलालाबाद में आयोजित सम्मेलन में उपस्थित किसान

बंद के लिए किया जा रहा लोगों को लामबंद

उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के ऐलान के तहत फाजिल्का जिले के लोगों को लामबंद करने के लिए प्रचार किया जाएगा l उन्होंने बताया कि फाजिल्का में लोगों को लामबंद किया जाएगा l उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगुवाई में एमएसपी और 12 अन्य कृषि मांगों को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही है l

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर कॉर्पोरेट घरानों द्वारा कब्जा किया गया है उन्हें सरकार जब्त करें l उन्होंने कहा कि ये जमीन हर मजदूर को पांच पांच एकड़ बांटी जाए l जिस किसान के पास पांच एकड़ से कम जमीन है l उन्हें 5 एकड़ पूरे करके दिए जाए l 30 दिसंबर को पंजाब बंद के ऐलान को लेकर उन्होंने समूह भाईचारा जत्थेबंदियों को इसमें भाग लेने की अपील की l उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को फाजिल्का की हर रोड जाम कर दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular