फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में घायलों से पूछताछ करती पुलिस।
फाजिल्का में शोकसभा के लिए जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की साइकिल से टक्कर हुई, जिससे दो लोग घायल हो गए l हादसा फिरोजपुर हाईवे पर लाधुका के नजदीक हुआ है l मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स ने उन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा
.
गांव दुल्ले के रहने वाले श्रृंगार सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गांव दोना नानका में रिश्तेदारी में किसी की मौत के चलते शोक सभा में जा रहे थे l रास्ते में लाधुका के नजदीक अचानक साइकिल सवार चालक से उनकी टक्कर हो गई l
सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों का कहना है कि आंखों में लाइट पड़ने के चलते बाइक की साइकिल से टक्कर हुई है l फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है l जहां उनका इलाज किया जा रहा है l जबकि उधर डॉक्टर द्वारा एमएलआर के जरिए इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी जा रही है l