अस्पताल में घायल मलकीत सिंह को भर्ती करवाते परिजन व अन्य।
फाजिल्का जिले के गांव हौजखास के नजदीक एक सड़क हुआ है l बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेल कर वापस लौट रहे बाइक सवार नौजवान की बेसहारा पशु के साथ टक्कर हो गई l जिस दौरान वह बेहोश हो गया l सूचना मिलने पर पारिवारिक सदस्यों ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल
.
सूचना पाकर पहुंचे परिजन
जानकारी देते हुए करनैल सिंह ने बताया कि उसका भतीजा मलकीत सिंह गांव हौजखास क्रिकेट खेलने के लिए गया हुआ था, वापिस लौटते वक्त अचानक आगे बेसहारा पशु आने के चलते उनकी बाइक की उसके साथ टक्कर हो गई l हादसा इतना भयानक था कि वह मौके पर बेहोश हो गया l परिजन सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा और उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया l
अस्पताल में दाखिल घायल मलकीत सिंह।
टांग टूटने से काम से बेरोजगार
बताया जा रहा है कि हादसे में नौजवान की टांग टूट गई है l पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि लड़का मेहनत मजदूरी करता है l जिसकी टांग टूटने से वह अपने काम से बेरोजगार हो गया l उनके द्वारा प्रशासन से बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की मांग की जा रही है l