Monday, December 30, 2024
Monday, December 30, 2024
Homeपंजाबफाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 2 बार दिखा ड्रोन: BSF ने...

फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 2 बार दिखा ड्रोन: BSF ने की फायरिंग, ईलू बम छोड़े, ​​​​सर्च ऑपरेशन शुरू किया – Fazilka News



भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर दिखे ड्रोन।

फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सरहद पर दो बार ड्रोन की मूवमेंट हुई है l सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने जहां मौके पर फायरिंग की l वहीं ईलू बम भी छोड़े गए l ड्रोन की आवाज तो बंद हुई, लेकिन उसके बाद इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया l

.

फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बीओपी जीजी बेस पर ड्रोन की मूवमेंट हुई l बीएसएफ के जवान को जैसे पता चला कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आ रहा है तो उनके द्वारा 2 राउंड फायर कर दिए गए और 4 ईलू बम भी चलाए गए l लेकिन सर्च दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ l ऐसा ही फाजिल्का के सरहदी इलाके की बीओपी जीजी 3 पर हुआ l

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आने की आवाज सुनते ही बीएसएफ जवानों ने दो राउंड फायर किए और दो ईलू बम चलाएं l इसके बाद ड्रोन की आवाज तो बंद हुई l लेकिन इलाके को सर्च किया गया तो कुछ बरामद नहीं हुआ l यानी पाकिस्तान में बैठे तस्कर द्वारा दो बार नशा तस्करी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular