मोबाइल चोरी की जानकारी देता दुकानदार
फाजिल्का के राजा सिनेमा रोड पर एक मोबाइल शाॅप पर आया एक युवक दुकान से दो मोबाइल चुराकर भाग निकला, हालांकि दुकानदार द्वारा उसका करीब 200 मीटर तक पीछा किया गया, लेकिन युवक फरार होने में कामयाब हो गया l घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l फिल
.
राजा सिनेमा रोड पर मोबाइल जोन के संचालक अमित जुनेजा ने बताया कि वह दुकान पर मौजूद थे कि इसी दौरान एक युवक आया जिसने उन्हें पुराना मोबाइल दिखाने को कहा l जिस पर पहले उन्होंने उसे एक मोबाइल दिखाया तो युवक ने और मोबाइल दिखाने की मांग की l फिर उन्होंने उसे दूसरा मोबाइल दिखाया l दो मोबाइल काउंटर पर पड़े थे l जिनमें से एक युवक द्वारा देखा जा रहा था l
इसी मोबाइल शॉप से युवक मोबाइल चोरी कर भागा
दुकानदार ने बताया कि, खाने का समय होने के चलते उनका ध्यान खाने की तरफ हुआ कि तभी उक्त युवक दोनों मोबाइल उठा मौके से फरार हो गया l हालांकि उन्होंने आरोपी का पीछा भी कियाl लेकिन युवक भागने में कामयाब रहा l दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई है l
मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। दुकानदार ने आरोपी को पकड़ने की मांग की हैl अमित जुनेजा का कहना है कि करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हो गया है l