फाजिल्का के अरनीवाला में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है l जिसमें युवक ने अरणीवाला की एक विवाहित महिला के साथ खुद के संबंध बताते हुए महिला द्वारा उसे टॉर्चर करने के आरोप लगाए ग
.
जिसमें उसने कहा कि महिला के टॉर्चर से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है l इस दौरान मृतक ने वीडियो में अपने पिता और भाई को पैसे लेकर राजीनामा न करने की अपील की l
मृतक के घर शोक जताने जमा हुए परिजन और रिश्तेदार।
लड़की पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया वीडियो में युवक जसकरण सिंह ने कहा, ‘मुझे आप सबके साथ एक बात साझा करनी है l मैं पिछले कई दिनों से बहुत परेशान हूं l परेशान इसलिए हूं कि मेरी किसी लड़की के साथ बातचीत है l अब वह लड़की मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर कर रही है। मैं पूरे होश हवास में बोल रहा हूं और अपने घर पर मौजूद हूं l
मेरे पर किसी का कोई दबाव नहीं है, लेकिन लड़की मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर कर रही है। इस वजह से मुझे वीडियो बनानी पड़ रही है। जिस लड़की के साथ मेरी बातचीत है वह शेरेवाला की रहने वाली है और अरनीवाला में विवाहित है। लड़की का भाई बिजली वाले के यहां काम सीख रहा है। जबकि, लड़की का पति जूतों की दुकान पर काम कर रहा है।
मरने से पहले युवक ने यह वीडियो बनाई थी।
वह मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर कर रही है। उसने कुछ दिनों से अपना नंबर भी बंद कर दिया है। अब किसी और नंबर से बात करती है। टॉर्चर के चलते मैं बहुत परेशान हो गया हूं l इसलिए सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं।
मेरी मौत के लिए जिम्मेदार वह लड़की और उसका परिवार है। मेरे पिता से अनुरोध है कि पैसे के लालच में आकर राजीनामा न करें। मैं अपने भाई और पिता को कहता हूं कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करवाएं। उस लड़की को जेल होनी चाहिए।’
मामले की जानकारी देता मृतक का भाई सुखचैन सिंह।
भाई बोला- विवाहिता से संबंध थे मृतक के भाई सुखचैन सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई जसकरण सिंह के अरणीवाला की विवाहित महिला के साथ संबंध थे l लेकिन उक्त महिला द्वारा उसे टॉर्चर किया जा रहा था l जिससे वह परेशान था l घटना बुधवार की है।
इसी परेशानी के चलते उसने सुसाइड किया l उन्होंने बताया कि इस संबंध के बारे में उन्हें उनके भाई ने पहले कभी नहीं बताया। लेकिन अब वीडियो बना इसकी जानकारी दी गई है l जो वीडियो मृतक की जैकेट में पेनड्राइव से मिली है l उधर थाना अरणीवाला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहित महिला रमन गिल के खिलाफ धारा 306 के अधीन मुकदमा दर्ज किया है l