Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeपंजाबफाजिल्का में रिक्रिएशन क्लब के दफ्तर का उदघाटन: विधायक सवना ने...

फाजिल्का में रिक्रिएशन क्लब के दफ्तर का उदघाटन: विधायक सवना ने किया 3 लाख देने का ऐलान, किया जाएगा पार्किंग एरिया का निर्माण – Fazilka News


फाजिल्का में रिक्रिएशन क्लब के दफ्तर का उदघाटन करते विधायक

शहर के प्रतिष्ठित दी रिक्रिएशन क्लब में पूर्व उपाध्यक्ष सेठ राजा राम नागपाल की स्मृति में नए बने आधुनिक वास्तुकला व उन्नत तकनीकी सुविधाओं से लैस भव्य कार्यालय का उद्घाटन विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना, एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़, उद्योगपति इंजीनियर संजीव

.

बता दें कि, क्लब में आफिस न होने की वजह से किसी विधायक या अधिकारियों के आगमन के मौके आपसी विचार विमर्श करने व उनकी आवभगत के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं था। उनके आगमन पर क्लब के किसी खाली कमरे में ही बिठाने के लिए भागदौड़ की जाती थी। लेकिन क्लब की नई टीम सचिव अशोक कामरा, उपाध्यक्ष डा. रवि गगनेजा, कोषाध्यक्ष राजेश नागपाल ने क्लब परिसर में कूड़ा घर में तब्दील हुई इस जगह को चयनित कर यहां आधुनिक व भव्य आफिस का निर्माण करवाया, जिसमें आर्थिक योगदान स्व. सेठ राजा राम के पुत्र इंजी. संजीव नागपाल ने दिया।

बच्चों के साथ अतिथिगण

इस अवसर पर क्लब गतिविधियों बारे संबोधित करते हुए विधायक सवना ने कहा कि रिक्रिएशन क्लब फाजिल्का की शान है। उन्होंने कहा कि इसके विकास के लिए अभी बहुत काम करने की जरूरत है और मौजूदा टीम बहुत अछा कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसके विकास के लिए हरसंभव योगदान दिया जाएगा। उन्होंने क्लब में स्केटिंग रिंग और पार्किंग एरिया निर्माण के लिए 3 लाख रुपया देने का ऐलान किया।

क्लब सचिव अशोक कामरा ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा व आगामी प्रोजेक्टों की जानकारी दी। वही मौके पर पहुंचे फाजिल्का के एसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि क्लब में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular