फाजिल्का में अस्पताल का दौरा करते पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव कुमार राहुल
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव कुमार राहुल द्वारा फाजिल्का के कैंसर अस्पताल का दौरा किया गया l जिसमें उनके साथ बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजीव सूद भी मौजूद रहे l दौरे के दौरान उन्होंने फाजिल्का के सरकारी अस्पताल, कैंसर अस्पताल औ
.
जानकारी देते हुए सचिव कुमार राहुल ने बताया कि उनके द्वारा फाजिल्का के कैंसर अस्पताल, सीसीयू यूनिट का दौरा किया गया है l उन्होंने बताया कि ये 50 बेड का अस्पताल बनाया गया है l जिसके साथ ही 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉग बनाया जा रहा है l जो छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा l बाबा फरीद यूनिवर्सिटी द्वारा इस 100 बैड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चलाया जाएगा l
अस्पताल का दौरा करते सचिव कुमार राहुल
बीमारियों की जांच के लिए कराया जाएगा विशेष सर्वे : सचिव
उन्होंने बताया कि सरहदी इलाके में लोगों में आ रही बीमारियों की जांच के लिए विशेष सर्वे करवाया जाएगा l उन्होंने बताया कि रोजाना मरीजों को यहां ही इलाज दिया जाएगा, स्क्रीनिंग भी यहां की जाएगी, ओपीडी भी यहां की जाएगी l इतना ही नहीं यहां एक स्क्रीनिंग वैन भी तैनात की जाएगी l जो सरहदी इलाके में पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी l
उन्होंने दावा किया कि फाजिल्का के कैंसर अस्पताल में ऐसी लेज़र मशीन स्थापित की जा रही है l जो आधुनिक तकनीक की पूरे हिंदुस्तान की पहली मशीन होगी l ओंको सर्जरी के लिए फाजिल्का के कैंसर अस्पताल में ये लेजर मशीन लगाई जा रही है l फिलहाल 30 कर्मचारियों का स्टाफ यहां काम कर रहा है l जिनके द्वारा ओपीडी सेवाएं दी जा रही है l उन्होंने बताया कि मशीनरी उनके पास पहुंच चुकी है l और आने वाले 15 दिन के भीतर ही टेक्नीशियन स्टाफ तैनात कर इसे भी शुरू कर दिया जाएगा l