खेतों में ईंटों की सड़क बनाते हुए।
फाजिल्का में जलालाबाद के गांव महुआना बोदला और झोटियावाली के दरमियान खेतों को जाने वाले बनाए जा रहे रास्ते पर घटिया मटीरियल का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए जा रहे है l इसके लिए स्थानीय किसान द्वारा एक वीडियो बनाई गई l
.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के हाथ लगाते ही ईंटें टूट रही हैं। व्यक्ति दो ईंटों को आपस में मारता है तो एक झटके में दो हिस्सों में बंट जाती हैं। प्रशासन से जांच की मांग की जा रही है l उधर प्रशासन ने इसके लिए जांच का भरोसा दिया है l
सड़क के लिए घटिया ईंटें इस्तेमाल
जानकारी देते हुए किसान गुरबचन सिंह ने बताया कि यह रास्ता उसके खेत को जाता है l जहां पर मनरेगा के तहत ईंटें लगाने का काम चल रहा है और ईंटों की सड़क बनाई जा रही है l लेकिन इसके लिए घटिया ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है l जिसके चलते उसके द्वारा मौके की वीडियो बनाई गई है।
अधिक राशि का बिल दिखाने का आरोप
किसान का आरोप है कि इसके बिल अधिक राशि के लगाए जा रहे हैं। प्रशासन इसकी जांच करें ताकि सही मैटीरियल का इस्तेमाल कर सड़क बनाई जा सके। उधर फाजिल्का के एडीसीडी सुभाष कुमार का कहना है कि उनके द्वारा मौके पर विभाग के जेई और अन्य अधिकारियों को भेजा जाएगा l मामले में जांच की जाएगी। आरोपी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।