सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल टीचर
फाजिल्का के गांव कमालवाला के सरकारी स्कूल में तैनात मैथ टीचर के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं l घायल टीचर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जहां उन्होंने आरोप लगाए कि वह स्कूल से वापस लौट रहे थे कि रास्ते में कार सवार नौजवानों
.
सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान सरकारी अध्यापक बलविंदर कुमार ने बताया कि वह गांव चक बनवाला का रहने वाला है और गांव कमालवाला के सरकारी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मैथ टीचर है l वह स्कूल से वापस लौट रहा था कि रास्ते में अचानक कार पर सवार होकर आए कुछ नौजवानों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की l लाठियां और तेजधार हथियार से उसके साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया l
अस्पताल में भर्ती घायल टीचर
अध्यापक बलविंदर कुमार का कहना है कि आरोपी हमलावर उसका पर्स भी छीन कर ले गए हैं l जिसमें करीब 8 से 9000 की नकदी और अन्य कागजात थे l अध्यापक बलविंदर कुमार का कहना है कि उसके साथ मारपीट क्यों की गई है इसका उसे पता नहीं है l उसकी न तो किसी से रंजिश है और न ही उसका किसी से कोई झगड़ा हुआ है l
उधर, जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि मामला उनके ध्यान में नही है l इस बाबत उनके द्वारा सबंधित अधिकारी के साथ संपर्क किया जा रहा है l जिसके बाद पड़ताल दौरान बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l