फाजिल्का में मांग पत्र देने जाते किसान नेता
फाजिल्का के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने को फिरोजपुर जिले में शिफ्ट करने का भारतीय किसान यूनियन डकौंदा से जुडे़ किसानों ने विरोध किया है। किसानों ने आज जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर इस थाने को फिरोजपुर शिफ्ट करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है
.
भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा पंजाब के राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष हरीश नड्डा लाधूका ने बताया कि फाजिल्का जिला सरहदी इलाका होने के चलते जहां इसके साथ पाकिस्तान की सरहद लगती है l वहीं पंजाब और राजस्थान की सरहद भी लगती है l इसके चलते मेरिट के आधार पर फाजिल्का के इस इलाके में यह थाना स्थापित किया गया था l उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले के अंदर बढ़ रही नशा तस्करी के संबंध में जो स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाना बनाया गया है l उनके द्वारा अब तक नशे की तस्करी को काफी हद तक काबू पाया गया है l इस थाने को अब फिरोजपुर जिले के तलवंडी भाई इलाके में तब्दील किया जा रहा है।
एडीसी डा. मनदीप कौर को मांग पत्र देते किसान
उनका कहना है कि अगर यह थाना फाजिल्का से शिफ्ट होता है तो यहां के इलाके में नशा तस्करों के हौंसले और भी बुलंद हो जाएंगे l जिसके चलते इस थाने को शिफ्ट न करने की मांग की जा रही है और इसका विरोध किया जा रहा हैl उनका कहना है कि सबसे बड़ी बात यह है कि फाजिल्का के इस थाने से सरहद महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि जहां इस थाने को शिफ्ट किया जा रहा है वहां से सरहद कई किलोमीटर दूर है l इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुनवाई न हुई तो जरूरत पड़ने पर इसके विरोध में संघर्ष भी किया जाएगा। इस बाबत एडीसी डा. मनदीप कौर को मांग पत्र भी सौंपा गया है।