पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी।
फाजिल्का पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब एक किलो हेरोइन बरामद की है l पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जलालाबाद सदर थाना में मुकदमा दर्ज कर दिया है l जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिय
.
जानकारी देते हुए जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने बताया कि सीआईए स्टाफ 2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर रुपिंदर पाल सिंह की टीम सदर जलालाबाद थाना इलाके में गश्त कर रही थी l गश्त के दौरान गांव सुखेरा बोदला से फत्तूवाला लिंक रोड पर एक युवक को देखा l युवक ने पुलिस को देखकर हाथ में पकड़ा लिफाफा फेंक दिया l
आरोपी से जब्त एक किलोग्राम हेरोइन बरामद।
शक के होने पर युवक को रोका
पुलिस ने शक के होने पर युवक को रोककर पूछताछ की l जिस दौरान उसके द्वारा फेंके गए लिफाफे से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है l पकड़े गए आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के रूप में हुई है l आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l