अनाज मंडी से 5 सट्टेबाज पुलिस की गिरफ्त में।
फाजिल्का की सिटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दड़ा सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें करीब 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है l आरोपियों से 3000 से ज्यादा की राशि भी बरामद की है l
.
फाजिल्का सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार गैरकानूनी गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है l इसी के चलते अब पुलिस ने दड़ा सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की है l उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी जिस दौरान मुखबर खास ने सूचना दी कि फाजिल्का की अनाज मंडी के शेड के नीचे कुछ लोग बैठे दड़ा सट्टा की पर्चियां देने की तैयारी में है l
इसमें बड़े सट्टा कारोबारी भी शामिल है, जिस पर लगातार इनके द्वारा जुर्म किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में केवल कृष्ण, नितिन, गौरव, करन और लखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है l जबकि बड़े सट्टा कारोबारी बलवंत सिंह और दीपक फरार बताए जा रहे हैं l पुलिस के मुताबिक नए कानून के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें करीब 1 से 7 साल की सजा का प्रावधान है l