सब जेल के बाहर एक एएसआई के कमरे में आग लगी।
फाजिल्का के सब जेल के बाहर एक एएसआई के कमरे में आग लग गई l हादसा AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ l मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया l इस दौरान फर्नीचर और अन्य समान जल राख हो गया l
.
जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जग्गा राम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फाजिल्का के सब जेल के बाहर एएसआई के कमरे में आग लग गई है l नजदीक होने के चलते वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया l
उन्होंने बताया कि AC से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है I हालांकि इस दौरान कमरे में पुलिस अधिकारी की पड़ी यूनिफॉर्म, फर्नीचर और सरकारी दस्तावेज जल गए l उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया I हालांकि इस मामले पर जब एएसआई भगवान सिंह को फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया l इसको लेकर जब फाजिल्का के डीएसपी तरसेम मसीह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में नहीं है l