Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का सरकारी अस्पताल में मृत मिले 6 पक्षी: प्राइवेट वार्ड में...

फाजिल्का सरकारी अस्पताल में मृत मिले 6 पक्षी: प्राइवेट वार्ड में सफाई तक नहीं, सिविल सर्जन ने एसएमओ से मांगी रिपोर्ट – Fazilka News



 प्राइवेट रूम की बिना सफाई के खराब हालात।

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के दूसरी मंजिल पर बनाए गए प्राइवेट कमरों के अंदर मृतक पक्षी पड़े हुए मिले l प्राइवेट रूम को खोलना तो दूर उसकी सफाई तक नहीं की गई l मामला सिविल सर्जन के ध्यान में पहुंचा तो सिविल सर्जन इसके लिए एसएमओ से रिपोर्ट मांगी है l

.

जानकारी के अनुसार फाजिल्का के जिला सरकारी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कुछ प्राइवेट कमरे बनाए गए हैं l जहां पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है l लेकिन इन प्राइवेट कमरों के हालात ऐसे हैं कि उनके अंदर न तो कभी सफाई की गई और न ही इस ओर किसी ने ध्यान दिया।

प्राइवेट कमरों के अंदर मर रहे पक्षी

अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि इन प्राइवेट कमरों के अंदर पक्षी मर रहे हैं l एक कमरे में करीब पांच पक्षी मृतक मिले l जबकि दूसरे में भी एक पक्षी मृतक पाया गया। l मौके का वीडियो बना लिया गया है l इस बाबत जब सवाल फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रशेखर को किया गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए मामला उनके ध्यान में आया है l

अस्पताल में नर्स स्टाफ की कमी के चलते परेशानी

जिसके बाद न सिर्फ इन कमरों की सफाई करवाई जाएगी l बल्कि इस बाबत एसएमओ रिपोर्ट भी मांगी जाएगी l उन्होंने कहा कि प्राइवेट कमरे तो बना दिए गए लेकिन इसके लिए नर्स स्टाफ की जरूरत है l जिसकी कमी के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l इसका समाधान भी वह करने के लिए विशेष बैठक बुला रहे हैं l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular