फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल के 18वें सीजन में फाफ डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं, जिसमें अभी तक 2 मैचों में उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले गए मैच में फाफ के बल्ले से 164 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 50 रनों की पारी देखने को मिली। अपनी इस पारी के दम पर फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में एक स्पेशल क्लब में भी अपनी जगह बना ली है, जिसमें पहले धोनी और द्रविड़ शामिल थे। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया जिसमें ये उनकी इस सीजन में लगातार दूसरी जीत भी थी।
आईपीएल में 40 की उम्र के बाद फिफ्टी लगाने वाले फाफ बने 5वें खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इस मुकाबले को एकतरफा करने में अहम भूमिका निभाई। फाफ ने ना सिर्फ जैक फ्रेजर मैकगर्क के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की तो वहीं उनके बल्ले से 27 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी देखने को मिली। इसी के साथ फाफ डु प्लेसिस अब आईपीएल में 40 से अधिक उम्र में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। फाफ से पहले ये कारनामा एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ने किया था। फाफ डु प्लेसिस की उम्र अभी 40 साल 260 दिन है।
प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स पहुंची दूसरे नंबर पर
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से की है, जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उनके नेट रनरेट 0.371 का है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो वह अब तीन में से 2 मैच हारने के बाद प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली के JFM ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह-वाह!
11.75 करोड़ वाले खिलाड़ी ने तोड़ी SRH के टॉप ऑर्डर की कमर, 18 गेंदों में हेड-ईशान-रेड्डी को भेजा पवेलियन
Latest Cricket News