गोरखपुर व संतकबीरनगर के बार्डर पर गुरुवार की देर रात फायरिंग कर पोल्ट्री फार्म मालिक से 2.67 लाख रुपये लूटने की सूचना ने दोनों जिलों की पुलिस को खूब छकाया। दोनों ओर से दावा किया गया कि घटना स्थल उनके जिले से बाहर है। देर शाम तक यह स्थिति बनी रही। जां
.
कसरवल,गोरखपुर व संतकबीरनर जिलों के बार्डर पर है। आरोप है कि यहीं सफारी सवार बदमाशों ने एक पोल्ट्री फार्म मालिक से लूट की। सूचना पाकर गोरखपुर के सहजनवा व संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन दोनों ओर से यह बताया गया कि घटना उनके जिले में नहीं हुई। हालांकि लूट की घटना को भी संदिग्ध माना जा रहा है। अब संतकबीरनगर में केस दर्ज होने के बाद जांच में मामला सामने आ सकेगा। पैसे लेकर बस्ती लौट रहे थे बस्ती के आदित्य पोल्ट्री फार्म से चालक सूरज चिकन लेकर कुशीनगर जिले के हाटा कस्बा गया था। उसके साथ सहायक शंभू व फार्म के मालिक आदित्य उर्फ वैभव शुक्ल भी थे। तीनों पैसा लेकर वापस बस्ती जा रहे थे। गुरुवार की देर रात सहजनवा थाना क्षेत्र के कसरवल के पास एक ढाब पर भोजन किया। उसके बाद बस्ती के लिए आगे बढे। आरोप है कि पीछा करते आ रहे सफारी सवार बदमाशों ने कसरवल से आगे आमी नदी के पुल पर फायरिंग कर दिया। पिकप रुकवाकर लूट लिए रुपये फायरिंग के बाद पिकप के चालक ने गाड़ी रोक दी। आरोप है कि बदमाशों ने आदित्य के पास रखा 2 लाख 67 हजार रुपया लूट लिया। पीड़ित पहले संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली पहुंचा। उनसे कहा गया कि घटना स्थल गोरखपुर के सहजनवा थाना में है। सूचना पाकर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह व सहजनवा के थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। उधर से संतकबीरनगर की पुलिस भी आयी थी। वहां सीमा विवाद शुरू हो गया। इसके बाद सहजनवा पुलिस ने भी घटना को दर्ज नहीं किया। देर शाम निकला हल सीमा विवाद के बाद घटना स्थल की जांच की गई। उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया। उनके निर्देश पर संतकबीरनगर पुलिस मामला दर्ज करने को तैयार हुई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि देर शाम को संतकबीरनगर में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।