Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफिरोजाबाद की ग्लास फैक्ट्री में भट्टी से कांच लीक: 4 दमकल...

फिरोजाबाद की ग्लास फैक्ट्री में भट्टी से कांच लीक: 4 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं – Firozabad News


अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित गीता गिलास फैक्ट्री में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री की भट्टी से कांच लीक होने के कारण आग लग गई।

आग की लपटें देखते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए। मजदूरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीएफओ सत्येंद्र पांडे के नेतृत्व में चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोका। दमकल कर्मियों ने भट्टी से लीक हुए स्थान पर लगी आग को भी पूरी तरह से बुझा दिया।

सीएफओ पांडे ने बताया कि समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना पर पहुंचे फैक्ट्री मालिक ने बताया कि भट्टी लीक होने से आग लग गई थी। इस घटना में किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग बुझाने के उपकरण फैक्ट्री के अंदर भी उपलब्ध है और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी जिससे आग पर काबू पा लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular