अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिरोजाबाद में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार।
फिरोजाबाद में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मटसेना थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश प्रेमबाबू उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चल रहे अभियान के दौरान मटसेना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। खडेरिया से हरदासपुर जाने वाली सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध दिखा। पुलिस के रोकने पर वह भागने लगा और हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई।
आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल बदमाश की पहचान बवाइन थाना खैरगढ़ निवासी प्रेमबाबू उर्फ भूरा के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल बदमाश के कंधे का सहारा देकर ले जाते पुलिसकर्मी।
प्रेमबाबू और उसके दो साथी धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू और रब्बी उर्फ रबजीत ने रविकान्त की हत्या की थी। आरोपियों ने रविकान्त को काम पर ले जाने के बहाने बुलाया। शराब पिलाकर मारपीट की। फिर आनन्दीपुर करकौली के जंगल में ले जाकर गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का तमंचा, चार कारतूस और एक बिना नंबर की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। यह गिरफ्तारी मटसैना थाना प्रभारी शिव कुमार चौहान की टीम ने की।