Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशफिर तेज होने लगा खालिस्तानी मूवमेंट: पीलीभीत पुलिस ने किया तीन...

फिर तेज होने लगा खालिस्तानी मूवमेंट: पीलीभीत पुलिस ने किया तीन आतंकियों का एंकाउंटर – Pilibhit News


पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस पर हमला करने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों को यूपी आना भारी पड़ गया। यूपी पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पीलीभीत में छिपे तीनों खालिस्‍तानी आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया।

.

जिले के पुलिस कप्‍तान अविनाश पांडेय ने खुद इस ऑपरेशन को लीड करते हुए तीनों आतंकियों का खात्‍मा किया। बता दें कि लंबे समय के बाद यूपी में खालिस्‍तानी आतंकियों का मूवमेंट पाया गया है, लेकिन पीलीभीत पुलिस ने उन्हें खत्‍म कर दिया।

बीते 18 नवंबर को गुरदासपुर क्षेत्र की पुलिस चौकी पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए। फोर्स पर तीन आरोपियों ने ग्रेनाइट से हमला किया था। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे।

पंजाब पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पंजाब पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पीलीभीत में छिपे हुए हैं। पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी पीलीभीत पुलिस को दी।

आपस में समन्वय बनाते हुए पीलीभीत पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी इनपुट के आधार पर सोमवार को सुबह जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकवादी ढेर हो गए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular