Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeमध्य प्रदेशफिल्म-डायरेक्टर राजकुमार संतोषी बोले: एमपी में फिल्मों की कई लोकेशन, सरकार...

फिल्म-डायरेक्टर राजकुमार संतोषी बोले: एमपी में फिल्मों की कई लोकेशन, सरकार प्रमोट कर इंडस्ट्री तक पहुंचाएं खबर तो बढ़ेगी शूटिंग – narmadapuram (hoshangabad) News


फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से दैनिक भास्कर रिपोर्टर की खास बातचीत।

सुपरहिट फिल्म घायल, घातक, दामिनी, दा लीजेंड ऑफ भगत सिंह और अंदाज अपना-अपना के फिल्म निर्माता व निर्देशक राजकुमार संतोषी नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने नर्मदापुरम पहुंचे। कॉन्क्लेव के दौरान एमपीटी की ओर से आयोजित कार्यश

.

पचमढ़ी , ओरछा जैसी जगहों को सरकार को ब्रांड बनाकर ज्यादा प्रमोट करना चाहिए। स्टेशनों या अन्य जगहों पर फ्लैक्स लगाना चाहिए। फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर काफी उत्साह जताया है और फिल्म स्टूडियो मध्यप्रदेश में खोलने की बात की है। उनका कहना है कि मैंने बहुत बड़ा विजन सोचा है, इस विजन को उन्होंने सीएम से मीटिंग होने बाद ही क्लियर करने का कहा है।

फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से दैनिक भास्कर रिपोर्टर की खास बातचीत।

पब्लिसिटी इतनी हो कि फिल्म, वेब सीरीज की शूटिंग आएं

डायरेक्टर संतोषी ने कहा कि प्रदेश में फिल्मों के लिए कई लोकेशन पचमढ़ी, ओरछा, बांधवगढ़ समेत अन्य है। मैंने खुद ने पचमढ़ी में शूटिंग की। यहां का माहौल और लोग अच्छे है। यहां की लोकेशन की जानकारी सरकार को प्रमोट कर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री, साउथ की साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज तक पहुंचना चाहिए। ताकि वहां उन्हें मालूम हो कि इतनी अच्छी चीजें मप्र के पचमढ़ी, ओरछा समेत अन्य जगह है। मैं भी कोशिश करूंगा कि इन्हें प्रमोट करूं। मुझे लगता है कि मप्र में जितनी लोकेशन है, शायद ही किसी स्टेट में होगी।

आगामी फिल्मों की शूटिंग व फिल्म स्टूडियो खोलने का प्लान

डायरेक्टर संतोषी ने बताया कि मप्र में उनकी आगामी फिल्मों की शूटिंग की प्लानिंग है। बांधवगढ़, भोपाल के आसपास फिल्मों की शूटिंग कर सकते है। मप्र में फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ा ऐसा कुछ करने की तैयारी है कि आने वाले 25, 30 साल तक लोगों को रोजगार मिलता रहे। संभवत फिल्म स्टूडियो खोलने का प्लान है। हालांकि विजन उन्होंने मुख्यमंत्री से मीटिंग होने के बाद क्लियर करने को कहा है। बस विजन बड़ा है।

मंदिर, आश्रम को पिकनिक स्पॉट बना दिया है

फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने कहा आज कल मंदिर, आश्रम को पर्यटन, पिकनिक स्पॉट जैसा बना दिया गया है। उन्होंने कहा मंदिर हो या जंगल हर जगह की एक मर्यादा होती है। वहां पशु पक्षी, वन्यप्राणी, वनस्पति है। अगर जाते है तो उस जगह की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। शोर, गंदगी नहीं करना चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular