Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeझारखंडफीरा बार्सिलोना और फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना संग बैठक: बार्सिलोना पहुंचे...

फीरा बार्सिलोना और फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना संग बैठक: बार्सिलोना पहुंचे हेमंत, भारतीय प्रवासी उद्यमियों को निवेश का दिया आमंत्रण – Ranchi News



भारत की कार्यवाहक महावाणिज्य दूत ने किया स्वागत।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी टीम के साथ शनिवार को स्पेन के बार्सिलोना पहुंचे। वहां भारत की कार्यवाहक महावाणिज्य दूत (एक्टिंग कंसल्टेंट जनरल) आर्शा एनएस ने उनका स्वागत किया। इस दौरे का उद्देश्य झारखंड और स्पेन के बीच व्यापार, संस्कृति और खेल के क्षेत्

.

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन के प्रतिष्ठित संस्थानों और भारतीय प्रवासी उद्यमियों से मुलाकात की। फीरा बार्सिलोना और फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के साथ बैठक की। इस दौरान झारखंड में संभावित एक्सपो, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर विचार-विमर्श हुआ। खेल और युवा विकास को लेकर सहयोग की संभावना पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय उद्यमियों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया। राज्य की नई औद्योगिक नीति, स्टार्टअप इकोसिस्टम और प्राकृतिक संसाधनों पर प्रकाश डाला। अब 21 अप्रैल को प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात होगी। प्रतिनिधिमंडल नेशनल रिन्यूएबल एनर्जी सेंटर भी जाएगा, जहां सौर ऊर्जा पर रिसर्च होता है।

22 अप्रैल को मैड्रिड जाएगी टीम

22 अप्रैल को मैड्रिड में टीम के सदस्य माइनिंग सेक्टर और स्टील सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। 25 अप्रैल को स्वीडन के गोथनबर्ग में क्लीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों से भेंट की जाएगी। 26 अप्रैल को उद्यमियों के साथ वन टू वन मीटिंग होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular