लखीसराय में फुटपाथ दुकानदारों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने फल विक्रेता अधिनियम 2014 और बिहार राजपथ विक्रेता योजना के तहत वेंडिंग जोन बनाने की मांग की।
.
दुकानदारों ने कई स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव रखा। इनमें विद्यापीठ चौक, पथला घाट, पनिया पोखर, बाजार समिति, बायपास, जमुई मोड़ और रेलवे ग्राउंड शामिल हैं। साथ ही सिटी प्लान में जहां भी छोटी जगह उपलब्ध हो, वहां दुकानें लगाने की अनुमति मांगी।
वेंडिंग जोन के निर्माण की मांग
प्रदर्शनकारियों ने चार प्रमुख मांगें रखीं। पहली मांग वेंडिंग जोन का निर्माण रहा। दूसरी मांग नगर परिषद बोर्ड में पथ विक्रेता लीडरशिप फोरम के प्रतिनिधियों को सदस्यता रही। तीसरी मांग प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभों की तुरंत उपलब्धता और चौथी मांग एक स्थायी कार्यालय की स्थापना और सभी फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र जारी करना रहा।
दुकानदारों ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो वे आंदोलन को और तीव्र करेंगे। यह प्रदर्शन फुटपाथ दुकानदारों के अधिकारों और उनकी आजीविका से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है।