- Hindi News
- No fake news
- After The India China Agreement, Did The Soldiers Of Both The Countries Chant Jai Shri Ram On The LAC? Know The Truth Of The Viral Video
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पेट्रोलिंग समझौते के बाद दोनों देशों की सेनाएं शुक्रवार, 25 अक्टूबर से पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं। इस समझौते से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चीनी सैनिक भारतीय जवानों के साथ मिलकर जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दोनों देशों के बीच हुए समझौते के बाद का है। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया।
- शुवांकर विश्वास नाम के वेरिफाइड यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- भारत और चीन ने देपसांग और डेमचोक से पीछे हटना शुरू किया। (अर्काइव)
यूजर के शेयर किए गए वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इसे 14 हजार से ज्यादा लाइक और 1 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं।
- जीतेंद्र प्रताप सिंह नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- भारत और चीन का समझौता होने के बाद भारत-चीन के जवान। (अर्काइव)
- इसी दावे के साथ अजय कश्यप नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी यह वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)
वायरल वीडियो का सच…
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स समेत इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो 22 जनवरी 2024 को हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान का है। जब भारत-चीन के जवानों ने LAC पर जय श्री राम के नारे लगाकर खुशी व्यक्त की थी। उस दौरान यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
भास्कर ने भी यह वीडियो 9 महीने पहले खबर के साथ अपनी वेबसाइट पर पब्लिश किया था। खबर का लिंक…

भास्कर की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान का है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
3 पॉइंट में भारत-चीन का पेट्रोलिंग समझौता
1. PM नरेंद्र मोदी की ब्रिक्स यात्रा के पहले समझौता फाइनल हुआ। ब्रिक्स में मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी। मोदी ने यहां कहा था कि शांति कायम रखना हर हाल में जरूरी है।
2. पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अप्रैल 2020 की स्थिति बहाल करने के लिए चीन और भारत राजी हुए। यानी अब चीन की आर्मी उन इलाकों से हटेगी, जहां उसने अतिक्रमण किया था।
3. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने बताया था कि भारत-चीन के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग के साथ 2020 के बाद उठे मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रस्ताव तैयार हुआ है। इस पर दोनों देश कदम उठाएंगे।
ग्राफिक्स में जानिए कहां से हट चुकीं सेनाएं, कहां से हट रहीं हैं…
