Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeफेक न्यूजफेक न्यूज एक्सपोज: गौतम अडाणी का AI जनरेटेड FAKE फोटो वायरल

फेक न्यूज एक्सपोज: गौतम अडाणी का AI जनरेटेड FAKE फोटो वायरल


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।

इसी बीच सोशल मीडिया पर गौतम अडाणी की एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में अडाणी अमेरिकी पुलिस की हिरासत में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। एक विदेशी यूजर ने लिखा- बिग ब्रेकिंग : अमेरिकी संघीय अदालत ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दोनों को भ्रष्टाचार के आरोप में न्यूयॉर्क में दोषी ठहराया गया है। (अर्काइव)

  • इसी कैप्शन के साथ एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी यह फोटो शेयर किया। (अर्काइव)

एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने #ArrestAdani लिखकर गौतम अडाणी की इस वायरल फोटो को शेयर किया। (अर्काइव)

वायरल फोटो का सच…

वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। रिवर्स सर्च करने पर हमें यह फोटो किसी मीडिया रिपोर्ट या ऑथेंटिक प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली। पड़ताल के अगले चरण में हमने AI इमेज डिटेक्टर टूल की मदद से इस फोटो को चेक किया।

AI इमेज डिटेक्टर टूल पर फोटो का रिजल्ट

AI इमेज डिटेक्टर टूल पर फोटो का रिजल्ट

फोटो चेक पर हमें पता चला कि यह फोटो पूरी तरह AI की मदद से बनाई गई है। AI इमेज डिटेक्टर टूल ने इस फोटो को 99% AI जनरेटेड बताया है। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उद्योगपति गौतम अडाणी AI की मदद से बनाई गई है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular